राजस्थान भाजपा की दूसरी सूची पर हो रही चर्चा
जेपी नड्डा के आवास पर राजस्थान कोर ग्रुप की फिर से बैठक हुई
गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे
ब्यूरो/नवज्योति, नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय मुख्यालय में अभी पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राजस्थान को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) बैठक शुरु हो गई है।
बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्व अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, बीएल संतोष और ओम प्रकाश माथुर समेत सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद हैं। इसी प्रकार राजस्थान से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, उप नेता सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत अन्य नेता मौजूद हैं।
इसके अलावा राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, सहयोगी नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर भी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि सीईसी की बैठक के बाद क़रीब सौ सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जाएगी। यह सूची सीईसी बैठक के बाद कभी भी जारी हो सकती है। इससे पहले पार्टी अपनी पहली सूची में 41 नाम घोषित कर चुकी है।
इससे पहले आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राजस्थान कोर ग्रुप की फिर से बैठक हुई। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे। वहीं, गुरुवार शाम को भी चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के आवास पर टिकट वितरण पर मंत्रणा हुई।
Comment List