हार के डर से चुनावी क्षेत्र बदलने की फिराक में हैं भाजपा के कई नेता : जदयू
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने सोमवार को यहां भाजपा पर चुटकी
मठाधीश मानने वाले कुछ नेताओं के कारण भाजपा दल से दलदल में तब्दील हो चुकी है।
पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में हार के डर से भाजपा के कई नेता चुनावी क्षेत्र बदलने की फिराक में हैं।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने सोमवार को यहां भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि लगातार मजबूत होती विपक्षी एकता और केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश से भाजपा के दिग्गज अंदर से हिल गये हैं। लोगों का कहना है कि भाजपा के कई नेता चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं इसीलिए वह अभी से ही अपना चुनावी क्षेत्र बदलने की फिराक में लग गये हैं। जनता के गुस्से को भांपते हुए उन्हें डर है कि पुरानी सीट पर लडऩे से कहीं उनकी जमानत तक जब्त न हो जाए।
रंजन ने कहा कि भाजपा के नेताओं को जनाक्रोश के अलावा अपनी खुद की पार्टी के नेताओं से भी खतरा महसूस हो रहा है। दरअसल खुद को पूरी पार्टी अनेक खेमों में बंटी हुई है। संगठन के भीतर हर बड़े नेता ने अपना एक अलग संगठन बनाया हुआ है, जो दूसरे नेता का पत्ता काटने में लगा रहता है। भाजपा नेताओं को डर है कि उनकी पार्टी के प्रतिद्वंद्वी भी उनकी हार का एक बड़ा कारण बन सकते हैं।
Comment List