हार के डर से चुनावी क्षेत्र बदलने की फिराक में हैं भाजपा के कई नेता : जदयू

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने सोमवार को यहां भाजपा पर चुटकी

हार के डर से चुनावी क्षेत्र बदलने की फिराक में हैं भाजपा के कई नेता : जदयू

मठाधीश मानने वाले कुछ नेताओं के कारण भाजपा दल से दलदल में तब्दील हो  चुकी है।

पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में हार के डर से भाजपा के कई नेता चुनावी क्षेत्र बदलने की फिराक में हैं।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने सोमवार को यहां भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि लगातार मजबूत होती विपक्षी एकता और केंद्र सरकार के खिलाफ  बढ़ते जनाक्रोश से भाजपा के दिग्गज अंदर से हिल गये हैं। लोगों का कहना है  कि भाजपा के कई नेता चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं इसीलिए वह अभी से  ही अपना चुनावी क्षेत्र बदलने की फिराक में लग गये हैं। जनता के गुस्से को  भांपते हुए उन्हें डर है कि पुरानी सीट पर लडऩे से कहीं उनकी जमानत तक जब्त  न हो जाए।

रंजन ने कहा कि भाजपा के नेताओं को जनाक्रोश के  अलावा अपनी खुद की पार्टी के नेताओं से भी खतरा महसूस हो रहा है। दरअसल खुद  को पूरी पार्टी अनेक खेमों में बंटी हुई है। संगठन के भीतर हर बड़े  नेता ने अपना एक अलग संगठन बनाया हुआ है, जो दूसरे नेता का पत्ता काटने में  लगा रहता है। भाजपा नेताओं को डर है कि उनकी पार्टी के प्रतिद्वंद्वी भी  उनकी हार का एक बड़ा कारण बन सकते हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

भरोसे और सुरक्षा के प्रतीक बने बीआईएस के मानक : गोदारा भरोसे और सुरक्षा के प्रतीक बने बीआईएस के मानक : गोदारा
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
परीक्षा से पहले ही बंद कर दी फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएं
अध्यात्म और लग्जरी का संगम है महाकुंभ में बनी डोम सिटी : रिमोट से ऑपरेट होती है छत, लाखों में एक रात का किराया
31 जनवरी से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, भजनलाल सरकार पेश करेगी अपना दूसरा बजट
एलन कोचिंग के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, एक सप्ताह में 2 स्टूडेंट्स की मौत
शिक्षा विभाग की कवायद : प्रदेश के सभी संभागों में खुलेंगे बालिका सैनिक स्कूल
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर बार-बार झूठ बोलकर गुमराह कर रहे मंत्री, डोटासरा ने कहा- कांग्रेस पर दोषारोपण कर अपनी विफलता को ढकने का कर रहे काम