भरोसे और सुरक्षा के प्रतीक बने बीआईएस के मानक : गोदारा
78वें स्थापना दिवस पर "मानक महोत्सव" का आयोजन किया
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
जयपुर। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस ) ने 78वें स्थापना दिवस पर "मानक महोत्सव" का आयोजन होटल द ललित में किया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बीआईएस गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और मानकीकरण के लिए एक राष्ट्रीय शक्ति बन चुका है।
कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिभागी :
बीआईएस राजस्थान के निदेशक कनिका कलिया ने कार्यक्रम का स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि बीआईएस ने अब तक 2700 से अधिक उत्पाद मान्यता लाइसेंस जारी किए हैं।
मुख्य बातें :
- तकनीकी सत्र: उद्योग जगत से आए प्रतिनिधियों के लिए विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित किए गए।
- सम्मान समारोह: मानकीकरण और गुणवत्ता संवर्धन में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बांसखो के छात्रों ने नृत्य और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए।
- कार्यक्रम में जल संरक्षणवादी डॉ. माया टंडन और सामाजिक कार्यकर्ता ललमण साह ने भी अपने विचार साझा किए।
- बीआईएस ने भारतीय उपभोक्ताओं के विश्वास, गुणवत्ता और सुरक्षा का प्रतीक बनने का अपना उद्देश्य दोहराया।
Comment List