अमरनाथ यात्रा पर इस बार आठ लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

प्रशासन तैयारियों में जुटा

अमरनाथ यात्रा पर इस बार आठ लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

बाबा अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है जो 11 अगस्त को संपन्न होगी।

जम्मू। बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा पहले से दोगुना होने की उम्मीद है। इस बार छह से आठ लाख के करीब श्रद्धालु यात्रा पर आ सकते हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन आठ लाख श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयारियां कर रहा है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने सोमवार को श्रीनगर में मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, जम्मू व कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर, श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा के प्रचार, प्रसार, प्रबंधों पर विचार विमर्श किया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में अपूर्व चंद्रा ने कहा कि बैठक में बताया गया कि इस बार यात्रा पर बहुत बढ़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। छह से आठ लाख श्रद्धालु यात्रा पर आ सकते हैं। उसी तरीके से प्रशासन प्रबंध कर रहा है। श्रद्धालुओं को ठहराने, पीने की पानी, बिजली, साफ सफाई, आदि के प्रबंध अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने को देखते हुए किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी हर राज्य व केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न भाषाओं में दी जाएगी। हमने बैठक में सुझाव दिया है कि एक या दो मिनट की छोटी फिल्म बनाई जाए जो सिर्फ यात्रा पर आधारित न हो बल्कि कश्मीर की चीजों से संबंधित जानकारी भी हो, इसे देश के थियेटर में दिखाया जाए। सुरक्षा प्रबंधों पर चंद्रा ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे। राष्ट्रीय जांच एजेंसियों अपना काम कर रही हैं। कश्मीर में सुरक्षा बेहतर है जिसका पता कश्मीर में आ रहे पर्यटकों की संख्या से लगता है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल सिंह ने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का पता लगाने व निगरानी करने के लिए आरएफआइडी सिस्टम अपनाया जाएगा। जब यात्री जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेंगे तो यह सिस्टम शुरू हो जाएगा। यह श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए होगा।  रामबन जिला में नया यात्री निवास बनाया गया है जिसमें तीन हजार से अधिक यात्रियों को ठहराने की व्यवस्था होगी।


 इस साल बीमा कवर तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख किया गया है। पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर उन्होंने कहा कि सिर्फ यात्रा मार्ग पर ही नहीं साफ-सफाई के पर्याप्त प्रबंध होंगे बल्कि साथ लगते अन्य इलाकों में इस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। बताते चलें कि बाबा अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है जो 11 अगस्त को संपन्न होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

भूटान से लौटे मोदी : दिल्ली विस्फोट के घायलों से अस्पताल में की मुलाकात, पीड़ितों ने बयां किया दर्द भूटान से लौटे मोदी : दिल्ली विस्फोट के घायलों से अस्पताल में की मुलाकात, पीड़ितों ने बयां किया दर्द
प्रधानमंत्री ने विस्फोट में घायल लोगों से बातचीत कर उनकी तबियत के बारे में पूछा और डॉक्टरों से उनके उपचार...
जॉर्जिया में विमान क्रैश : हादसे में सवार 20 सैनिकों की मौत, रडार से टूट गया था संपर्क 
कोटा में बना पहला तैरता मगरमच्छ का पिंजरा, देशभर में सुर्खियां बटोर रहा कोटा का नवाचार, झालावाड़ से जयपुर तक ने मांगा कोटा का फ्लोटिंग ट्रैप
Weather Update : पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का राजस्थान में दिख रहा असर, सर्दी बढ़ी ; रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे
‘मस्ती 4’ का धमाकेदार गाना ‘रसिया बलमा’ रिलीज : दिखेगा फिल्म का रंगीन और मस्तीभरे मूड का अंदाज, फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह 
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में डॉ. शाहीन के एक्स हसबैंड का चौकाने वाला खुलासा, जानें क्या है पूरा मामला?
बिना सफाई कैसे पहुंचेगा टेल क्षेत्र तक पानी, हर साल मरम्मत व सफाई के नाम पर खानापूर्ति, दायीं नहर में 1050 क्यूसेक छोड़ा पानी