आरेडिका की महत्वपूर्ण उपलब्धियां: इस साल 1781 कोचों का किया निर्माण, ग्रामीण युवकों को दिए रोजगार
कोच उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है
प्रधानमंत्री के मेक इन इण्डिया के आह्वान के बाद इस कारखाने ने कोच उत्पादन में रफ्तार पकड़ ली, जहां 2014 तक सिर्फ 358 कोच बने थे।
रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना भारत की सबसे उन्नत कोच निर्माण इकाइयों में से एक है। यहां स्टेट-ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी, रोबोटिक और ऑटोमेटेड असेंबली लाइन, ऑटोमेटेड व्हील लाइन और स्मार्ट कोच टेक्नोलॉजी की ओर से कोचों का उत्पादन किया जा रहा है। एमसीएफ न सिर्फ यात्रियों के सफर को आरामदायक बना रहा है, बल्कि आस-पास के गांवों के नवयुवकों को रोजगार प्रदान कर इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति भी प्रदान कर रहा है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री के मेक इन इण्डिया के आह्वान के बाद इस कारखाने ने कोच उत्पादन में रफ्तार पकड़ ली, जहां 2014 तक सिर्फ 358 कोच बने थे। वहीं 2015 से 2024 तक 13 हजार कोच राष्ट्र को समर्पित किए गए है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में एमसीएफ ने 1684 कोच बनाएं थे, यह वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक था। आरेडिका ने अपने पिछले वर्ष के कुल कोच उत्पादन 1684 को इस वर्ष फरवरी माह में पीछे छोड़ते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक 1781 कोच तैयार कर सर्वाधिक कोच उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।
इस वर्ष बनने वाले कोचों में 90 प्रतिशत कोच सामान्य एवं गरीब वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। जिससे वे सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा कर सकें। आरेडिका ने इस वर्ष 2000 शेल, 3000 कोच सेट व्हील एवं एक्सल असेंव्ली तथा 2000 एलएचबी बोगी कोच सेट का निर्माण किया गया। आत्मनिर्भर भारत के सफर में अपने उत्कृष्ट उत्पादों एवं अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से राष्टÑ निर्माण में अपना अहम योगदान देकर रेलवे के कोच निर्माण के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाया है।
आरेडिका ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार वृद्धि करते हुए 3.92 मेगावाट की क्षमता प्राप्त कर ली है। आरेडिका एलएचवी एवं लोको व्हीलों का उत्पादन कर रहा है, फोर्ज्ड व्हीलों के लिए इस वर्ष आरेडिका को 35000 फोर्ज्ड व्हीलों के उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। जिसके सापेक्ष में 36000 से अधिक पहियों की फोर्जिंग एवं 33000 से अधिक पहियों की मशीनिंग की जा चुकी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए इस वर्ष 53 हजार वृक्षों एवं 152000 बीजों का रोपण किया गया। 100 मिलियन लीटर भू-जल संरक्षण का कार्य प्रगति पर है। आरेडिका रायबरेली एवं इसके आसपास के सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को भी व्यापार के अवसर प्रदान कर रहा है। आरेडिका में शताब्दी, राजधानी, दीनदयालु, एसी इकॉनोमी, स्लीपर, हमसफर, भारत गौरव, निरीक्षण कोच, मेमू और तेजस आदि के कोचों का निर्माण सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस वर्ष सेमी हाई स्पीड वन्देभारत ट्रेनो के डिब्बें का भी निर्माण होने जा रहा है।
Comment List