नए साल में देखने को मिलेंगे कई बदलाव, यूपीआई, एलपीजी सहित कई चीजों में होगा बदलाव
यूपीआई के भुगतान सहित अन्य चीजों में बदलाव हो सकते है
नए साल में यूपीआई के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ाई जाएगी। अब अधिकतम सीमा 10 हजार रुपए होगी। इसके अलावा ईपीएफओ सदस्यों के लिए एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी।
नई दिल्ली। नया साल शुरू होने के साथ ही कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। 2025 शुरू होने के साथ ही कई फाइनेंशियल बदलाव होने वाले है। इसका असर आम लोगों पर पड़ सकता है। एलपीजी की कीमतों से लेकर यूपीआई के भुगतान सहित अन्य चीजों में बदलाव हो सकते है।
बैंक ग्राहकों के लिए गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और आउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं जीएसटी नियमों में भी बदलाव होने की संभावना है। करदाताओं को जीएसटी अनुपालन नियमों का सामना करना पड़ेगा।
नए साल में यूपीआई के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ाई जाएगी। अब अधिकतम सीमा 10 हजार रुपए होगी। इसके अलावा ईपीएफओ सदस्यों के लिए एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी।
नए साल में एक और बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसका आम लोगों पर असर पड़ेगा। तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करती है। इसलिए नए साल में एलपीजी की कीमतें बढ़ सकती है।
Comment List