MP में खुलेंगे स्कूल: CM शिवराज बोले- 50% क्षमता से 26 जुलाई से खोले जाएंगे स्कूल, पहले फेज में 11वीं-12वीं की कक्षाएं

प्रदेश में पचास प्रतिशत क्षमता के साथ 26 जुलाई से स्कूल खोले जाएंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले चरण में 11 वीं एवं 12 वीं की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 26 जुलाई से स्कूल खोले जाएंगे। पहले चरण में 11वीं एवं 12वीं की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। चौहान ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि पहले चरण के रूप में हमने तय किया है कि 26 जुलाई से जो सप्ताह प्रारंभ होगा, उसमें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ हम 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यालय प्रारंभ करेंगे। सप्ताह में एक दिन एक बैच आएगा और अगले दिन दूसरा बैच आएगा। इसी हिसाब से महाविद्यालय आधी क्षमता के साथ फेसेज में प्रारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि हम इसकी रणनीति बना रहे हैं और परिस्थितियों पर नजर रखते हुए जनता यदि कोविड 19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करती रहे, तो हम 9वीं, 10वीं और क्रमश: 6वीं से 8वीं और पहली से 5वीं तक की कक्षाएं भी प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे, ताकि हमारे बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी कोविड 19 नियंत्रण में है, परिस्थिति पर हम पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं। अभी 20 के आसपास पॉजिटिव प्रकरण आ रहे हैं और एक्टिव केस 250 के आसपास है। संभावित तीसरी लहर से निपटने की हम तैयारी कर रहे हैं।

Post Comment

Comment List