नीरज चोपड़ा बंधे विवाह बंधन में, सोशल मीडिया पर किया एलान
उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया
एआईटीए की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी।
नई दिल्ली। भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की है। वह शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने इसका एलान दो दिन बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा-जीवन के नए अध्याय की शुरूआत अपने परिवार के साथ। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया। नीरज की जीवनसंगिनी का नाम हिमानी है।
कौन है हिमानी
विवाह के बाद यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया है। सोनीपत की हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। वह न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। एआईटीए की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी।
पेरिस ओलंपिक में जीता था रजत
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने गत वर्ष पेरिस ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया। वह लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पहले ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं। नीरज ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर दूर भाला फेंक रजत पदक जीता था। नीरज दूसरे स्थान पर रहे थे।
Comment List