नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन मंत्रालय में संभाला कार्यभार, मोदी का जताया आभार
डकरी जल्द ही भाजपा जनता युवा मोर्चा में सक्रिय हो गए
गडकरी ने सोशल मीडिया एक्स पर खुद यह जानकारी पोस्ट करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मोदी 3.0 में यह भूमिका फिर से सौंपने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री के रूप में मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन पर फिर जो विश्वास जताया है, उसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं। मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में गडकरी ने जब तीसरी बार सड़क परिवहन एवं राजमहल मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उनके साथ मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद थे।
गडकरी ने सोशल मीडिया एक्स पर खुद यह जानकारी पोस्ट करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मोदी 3.0 में यह भूमिका फिर से सौंपने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विश्वास है मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत भारत त्वरित गति से विश्व स्तरीय, आधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र नेता के रूप में राजनीति में आये गडकरी जल्द ही भाजपा जनता युवा मोर्चा में सक्रिय हो गए।

Comment List