ओलंपियन नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, खेल के साथ इन मुद्दों पर हुई चर्चा
खेल, फिटनेस और स्वस्थ भारत पर हुई बातचीत
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को अपनी पत्नी हिमानी मोर के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए बताया कि इस दौरान खेलों के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
नई दिल्ली। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उनके आवास पर हुई इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में फोटो साझा करते हुए यह जानकारी दी।
पीएम मोदी ने कहा, आज सुबह 7 लोक कल्याण मार्ग पर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात हुई। हमने खेलों के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत की।
उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष के शुरू में पीएम मोदी ने फिटनेस को बढावा देने के नीरज चोपड़ा के प्रयासों की सोशल मीडिया पर काफी सराहना की थी। फिट इंडिया योजना के महत्व पर नीरज चोपड़ा के लेख पर प्रतिक्रिया करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि यह दूरदर्शी और प्रेरक लेख मोटापे से लडऩे और स्वस्थ रहने की जरूरत पर बल देता है।

Comment List