हैदराबाद की एक सड़क का नाम डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर, राजनीति तेज
सीएम रेवंत रेड्डी के फैसले पर भाजपा का तंज, ‘भाग्यनगर’ की मांग
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास मार्ग का नाम ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’ रखने का प्रस्ताव दिया है। इस पर भाजपा ने विरोध जताते हुए हैदराबाद का नाम ‘भाग्यनगर’ रखने की मांग की है।
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद की एक सड़क का नाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा है। तेलंगाना के सीएम का यह फैसला तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट के दौरान अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां पाने की कोशिश लग रहा है। हालांकि इसे लेकर सीएम रेवंत रेड्डी विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। तेलंगाना भाजपा ने सीएम के इस प्रस्ताव पर तंज कसा है और उनकी आलोचना की है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रस्ताव दिया है कि हैदराबाद में अमेरिका महावाणिज्य दूतावास जाने वाली सड़क का नाम डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू रखा जाए। अगर ऐसा होता है तो ये दुनिया में पहली बार होगा, जब किसी देश में इस तरह से अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति का सम्मान हुआ हो। गौरतलब है कि हैदराबाद में ये परंपरा रही है कि शहर के विकास में योगदान देने वाले राजनेताओं और वैश्विक कंपनियों के नाम पर भी सड़कों के नाम रखे गए हैं, जैसे गूगल स्ट्रीट, जो हैदराबाद में गूगल की मजबूत मौजूदगी को दशार्ती है। इसी तरह वहां माइक्रोसॉफ्ट रोड और विप्रो जंक्शन हैं।
तेलंगाना से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने तेलंगाना सीएम के इस प्रस्ताव पर तंज कसा है और हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने की मांग की। बंदी संजय कुमार ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा, हैदराबाद का नाम बदलकर वापस भाग्यनगर कर दो। अगर कांग्रेस सरकार नाम बदलने के लिए इतनी ही बेताब है, तो उन्हें कुछ ऐसा करना चाहिए जिसका सच में इतिहास और मतलब हो। हम कितने बुरे हालात में जी रहे हैं - एक तरफ केटी रामाराव, केसीआर की अक मूर्तियां बनाने में व्यस्त है, जबकि वे अभी जिंदा हैं।

Comment List