रेलवे ने चिनाब ब्रिज के आसपास के 73 गांवों को 225 किमी सड़कों से जोड़ा, पर्यटन बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

पर्यटन बढ़ेगा और स्थानीय गांवों के लोगों का आवागमन सुगम हो गया

रेलवे ने चिनाब ब्रिज के आसपास के 73 गांवों को 225 किमी सड़कों से जोड़ा, पर्यटन बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

इस रेल परियोजना का पूरा होने से जल्द ही दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनों की शुरुआत होगी, जिससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। 

जम्मू। रेलवे न केवल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का पूरा किया, बल्कि रेल लाइन के आसपास के गांवों को सड़कों से भी जोड़ा है। अकेले चिनाब ब्रिज के आसपास के 73 गांवों में करीब 225 किलोमीटर सड़कें बनाई है। इन गांवों के लगभग डेढ़ लाख लोग लाभांवित हुए हैं। सड़कें बनाने से इन गांवों के लोगों का आवागमन सुगम हो गया। यानी कि रेल लाइन के आसपास के गांवों के लोगों को कई तरह के फायदे हो गए। यहां के लोगों की मानें तो चिनाब ब्रिज बनने से उनको नदी पार करने के लिए लम्बा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे यात्रा का समय और खर्च दोनों कम होगा। पहाड़ों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी से स्थानीय व्यापार बढ़ेगा। किसान, दुकानदार और कारीगर आसानी से अपने उत्पाद दूर-दराज के बाजारों तक पहुंचा सकेंगे। जम्मू के रियासी जिले में बना दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब रेल पुल जल्द ही पर्यटन स्थल भी बनेगा। जम्मू में आने वाला हर कोई पर्यटक इस पुल को देखना चाहेगा। इस ब्रिज के आसपास सुन्दर प्राकृतिक दृश्य और ऐतिहासिक स्थान भी है, जहां पर्यटक आसानी से पहुंच पाएंगे। इससे पर्यटन बढ़गा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। 

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना की लम्बाई करीब 272 किलोमीटर है। यह ब्रॉड गेज रेलवे लाइन कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है। इससे हर मौसम में सुगम और सुरक्षित आवागमन संभव होगा। इस रेल मार्ग के माध्यम से फल, सब्जियां और अन्य नाशवंत वस्तुएं तेजी से बाजारों तक पहुंचेगी, जिससे किसानों और व्यापारियों को बेहतर मूल्य और नए बाजार मिलेंगे। रेलवे के अफसरों का दावा है कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना ने अब तक 500 लाख से ज्यादा श्रम दिवसों का सृजन किया है, जिससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्षरूप से रोजगार मिला है। इस परियोजना से श्री माता वैष्णो देवी, अमरनाथ और गुलमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों तक रेल मार्ग से पहुंच आसान हो गई, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और तीर्थाटन को और बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना से स्थानीय समुदायों का समग्र विकास हुआ है। परियोजना के तहत स्कूलों का निर्माण, अस्पतालों को चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण केन्द्र और जलापूर्ति जैसी सुविधाएं प्रदान की गई है। इस रेल परियोजना का पूरा होने से जल्द ही दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनों की शुरुआत होगी, जिससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश