केंद्र सरकार ने बर्बाद की देश की अर्थव्यवस्था : एशिया में सबसे ज्यादा गिरा रुपया, कांग्रेस ने कहा- रिकार्ड गिरावट बनी हमारी साख का सवाल
एशिया की बाकी करेंसी के मुकाबले रुपया सबसे ज्यादा गिरा है
पार्टी का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए की रिकार्ड गिरावट न सिर्फ अर्थव्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह हमारी साख का भी सवाल बन गया है।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है और यही वजह है कि 2025 में भारतीय रुपया एशिया की सबसे कमजोर करेंसी साबित हुआ है। कांग्रेस ने कहा कि एशिया की बाकी करेंसी के मुकाबले रुपया सबसे ज्यादा गिरा है, जबकि चीनी युआन का प्रदर्शन भारतीय रुपए के मुकाबले बेहतर रहा है। पार्टी का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए की रिकार्ड गिरावट न सिर्फ अर्थव्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह हमारी साख का भी सवाल बन गया है।
पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पेज पर एक पोस्ट में कहा कि एशिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करेंसी बना रुपया और 2025 में रुपए ने एशिया के देशों की बाकी करेंसी के मुकाबले सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की है। जहां डॉलर के मुकाबले रुपया -6.03 प्रतिशत कमजोर हुआ, वहीं चीनी युआन ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पार्टी ने कहा कि रुपए में ऐसी रिकॉर्ड गिरावट- न सिर्फ हमारी अर्थव्यवस्था, बल्कि भारत की साख पर भी सवाल खड़े कर रही है।

Comment List