पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूपी का व्यापारी गिरफ्तार
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दे रहा था
2023 में दो बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकीं मल्होत्रा को हरियाणा और पंजाब में फैले जासूसी नेटवर्क से कथित तौर पर जुड़े होने के बाद पुलिस रिमांड पर रखा गया हैं।
लखनऊ। जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी हुई हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में रामपुर से एक व्यापारी को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी की पहचान शहजाद के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार शहजाद पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दे रहा था।
एसटीएफ ने कहा कि शहजाद हाल के वर्षों में व्यापार के बहाने कई बार पाकिस्तान गया था। वह भारत पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक का सामान, कपड़े, मसाले और अन्य सामान की तस्करी में लिप्त था। बता दें कि शहजाद से पहले हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है। 2023 में दो बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकीं मल्होत्रा को हरियाणा और पंजाब में फैले जासूसी नेटवर्क से कथित तौर पर जुड़े होने के बाद पुलिस रिमांड पर रखा गया हैं।

Comment List