विकास दिव्यकृति ने ऐसा क्या कर दिया कि लोग दृष्टि आईएएस को बैन करने की मांग करने लगे?
भगवान राम पर टिप्पणी का वीडियो वायरल
भाजपा नेता साघ्वी प्राची ने एक ट्वीट किया जिसमें विकास दिव्यकृति भगवान राम पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। साघ्वी ने ट्वीट किया है कि अगर आप दृष्टि आईएएस को बैन करना चाहते हैं तो रिट्वीट करें।
नई दिल्ली। आईएएस की कोचिंग कराने वाली संस्था दृष्टि आईएएस के डॉ. विकास दिव्यकृति विवादों में घिर गए हैं। दरहअसल उनकी क्लास का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया, जिससे उन्हें कॉफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता साघ्वी प्राची ने एक ट्वीट किया जिसमें विकास दिव्यकृति भगवान राम पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। साघ्वी ने ट्वीट किया है कि अगर आप दृष्टि आईएएस को बैन करना चाहते हैं तो रिट्वीट करें। वीडियो में विकास यह कहते सुने जा रहे हैं, कि राम जब युद्ध जीत कर आए तब सीता से यह कहा हे सीते अगर तुम्हें लगता है, कि युद्ध मैनें तुम्हारे लिए लड़ा है तो तुम गलतफहमी है। युद्ध मैनें तुम्हारे लिए नहीं लड़ा है, युद्ध मैनें कुल के सम्मान के लिये लड़ा है, और रही तुम्हारी बात तो जैसे कुत्ते द्वारा चाटे जाने के बाद घी भोजन योग्य नहीं रहता है, तुम अब मेरे योग्य नहीं हो।
इसके बाद से ट्वीटर पर बैन दृष्टि आईएएस का ट्रेंड चलना शुरु हो गया है। कई लोग विकास दिव्यकृति की आलोचना में ट्वीट कर रहे हैं, और दृष्टि आईएएस को बैंन करने की मांग कर रहे हैं। वहीं कई लोगों ने विकास को सही ठहराते हुए श्लोक की फोटो लगा रहे हैं, जिसके बारे में वीडियो में विकास कहते हुए सुने जा रहे हैं। कुछ लोग वीडियो को पुरा सुनने की बात कह रहे हैं।

Comment List