असम : कोयला खदान में अचानक भरा पानी , 15 मजदूर फंसे
एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं
रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना से मदद मांगी गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं।
गुवाहाटी। असम के दीमा हसाओ जिले में सोमवार को 300 फीट गहरी कोयला खदान में अचानक पानी भर गया। रिपोर्टों के अनुसार करीब 15 मजदूर खदान में फंसे हुए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खदान में फंसे मजदूरों का पता लगाया जा रहा है। घटना जिले के उमरंगसो एरिया में मौजूद असम कोयला खदान में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रैट माइनर्स की खदान है। करीब 100 फीट तक पानी भर गया है। पानी को दो मोटर पम्प की मदद से निकाला जा रहा है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उमरंगसो में मजदूर कोयला खदान में फंस गए हैं। जिला कलेक्टर, एसपी और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना से मदद मांगी गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं।
अचानक पानी आ गया
मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि खदान में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के मुताबिक पानी अचानक से आया। इसके कारण मजदूर खदान से नहीं निकल पाए। अधिकारियों ने कहा कि इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम,ए लोकल अधिकारियों और माइनिंग एक्सपर्ट की टीमों के साथ रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया गया है।
Comment List