पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार

मुंबई और चेन्नई के बाद अब दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। तेल विपणन कंपनियों ने देश के चार बड़े महानगरों में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 39 पैसे और डीजल की 23 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाई।

नई दिल्ली। मुंबई और चेन्नई के बाद अब दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। तेल विपणन कंपनियों ने देश के चार बड़े महानगरों में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 39 पैसे और डीजल की 23 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाई। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 100.21 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। यह पहली बार है जब राष्ट्रीय राजधानी में अनब्रांडेड पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से महंगा हुआ है। इसी प्रकार डीजल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 89.53 रुपए प्रति लीटर हो गई।

कोलकाता में भी पेट्रोल 39 पैसे महंगा होकर 100.23 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल की कीमत 23 पैसे बढ़कर 92.50 रुपए प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 32 पैसे और डीजल के दाम में 18 पैसे की वृद्धि की गई, जिसके बाद वहां पेट्रोल 106.25 रुपए और डीजल 97.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 101.06 रुपए और डीजल 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 94.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 4 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपए और डीजल 8.45 रुपए महंगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 1.40 रुपए और डीजल की कीमत 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

गरीबों के खून पसीने की कमाई को विज्ञापनों में पानी की तरह बहा रहे नीतीश कुमार : तेजस्वी गरीबों के खून पसीने की कमाई को विज्ञापनों में पानी की तरह बहा रहे नीतीश कुमार : तेजस्वी
बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है...
अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की पोस्टिंग में शिकायतों का अंबार, गड़बड़ाया मामला
पहली बार एक साथ राज्य के विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति के काफिले की सुरक्षा में बड़ी खामी
रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित, बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाया
कश्मीर में सेना ने नियंत्रण रेखा के पास पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया 
आर्यन को बोरवेल से निकालने के सारे प्रयास विफल
एचजेयू पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा 17 दिसंबर को, गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा