जयपुर में चांदी 1700 रुपए लुढ़की, सोना 400 रुपये सस्ता

जयपुर में चांदी 1700 रुपए लुढ़की, सोना 400 रुपये सस्ता

मेरिका में ब्याज दरों में सम्भावित वृद्धि की संभावना से सोने एवं चांदी में ऊपरी स्तर से मुनाफा वसूली देखी गई है

जयपुर। विलायती बाज़ार के मंदी के रुख से बुधवार को जयपुर में चांदी 65 हजार रुपए प्रति किलो बिकी। जो कि मंगलवार से 1700 रुपए सस्ती हुई। शुद्ध सोना चार सौ रुपए गिरकर 49100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना चार सौ रुपये फिसलकर 46800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी के महामंत्री मातादीन सोनी ने बताया कि अमेरिका में ब्याज दरों में सम्भावित वृद्धि की संभावना से सोने एवं चांदी में ऊपरी स्तर से मुनाफा वसूली देखी गई है , जो अभी कुछ समय जारी रह सकती है, लम्बे समय का दृष्टिकोण अभी तेजी का ही बना हुआ है। निचले स्तर के भावो में खरीद करना फायदेमंद हो सकता है।

Post Comment

Comment List