AKAI ने PowerView सीरीज में किए 32 से लेकर 75 इंच तक बजट-फ्रेंडली स्मार्ट टीवी लॉन्च, कीमत 13,990 से शुरू
मॉडल्स में MediaTek MT9603 चिप
कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोर्ट, 2 USB, 1 LAN और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा।
मुंबई। बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी का क्रेज बढ़ता जा रहा है, ऐसे में जापन की कंपनी AKAI ने अपने नए PowerView Series Smart TV को भारत में लॉन्च कर दिया है। AKAI ने अलग-अलग तरीके के स्क्रीन टाइप में इस सीरीज को लॉन्च किया है। सीरीज में 32 से लेकर 75 इंच के टीवी कंपनी ने लॉन्च किये हैं। जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 13,990 रुपये है। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड गूगल टीवी पर काम करते हैं। टीवी की डिस्प्ले HDR10, डॉल्बी विजन, एचएलजी और स्मूथ मोशन के लिए MEMC से लैस है। इन मॉडल्स में MediaTek MT9603 चिप दी है। टीवी में मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट भी मौजूद है। सीरीज में Dynamic Colour Correction जैसे फीचर्स भी हैं, इसके अलावा टीवी को आप अपनी आवाज से कंट्रोल भी कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोर्ट, 2 USB, 1 LAN और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। अन्य फीचर्स में गूगल एसिस्टेंट, क्रॉमकास्ट, पैरेंटल कंट्रोल, फास्ट बूट और ट्यूनर शामिल है। यह सभी स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए AKAI की आधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो गए हैं।

Comment List