iPhone 17 लॉन्च : जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
डुअल रिकॉर्डिंग और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट
12 सितंबर से इन फोन्स की प्री-बुकिंग शुरू कर रही है, जबकि 19 सितंबर से आप इन्हें ऑर्डर कर पाएंगे।
मुम्बई। एपल ने भारत में आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में चार स्मार्टफोन्स iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया गया है। जिसमें पहला मॉडल iPhone 17 है। ये फोन ब्लैक, वॉइट, लैवेंडर समेत 5 कलर ऑप्शन में हैं। iPhone 17 में A19 चिप और 6.3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें डुअल 48MP रियर कैमरा और 18MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है। इसकी स्टोरेज 256GB से शुरू है। iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max सबसे बड़े लॉन्च हैं। दोनों ही डिवाइस A19 Pro चिप पर चलते हैं। जो 3nm तकनीक से बनी है और इसमें 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine भी मौजूद है। iPhone 17 Pro में 6.3-इंच जबकि Pro Max में 6.9-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है। जिसकी ब्राइटनेस 3000 nits है। iPhone 17 Pro Max को अब तक का सबसे पावरफुल बैटरी बैकअप देने वाला iPhone बताया जा रहा है। दोनों ही मॉडल 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं । कैमरा सेटअप में तीन 48MP सेंसर दिए गए हैं जबकि Pro Max में 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल जूम की सुविधा है। फ्रंट कैमरा 18MP का है, जो डुअल रिकॉर्डिंग और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है।
iPhone Air को अब तक का सबसे पतला आईफोन बताया जा रहा है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है। इसमें 6.5-इंच का 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। यह A19 Pro चिप व नए C1X मोडेम पर काम करता है। फोन में 48MP रियर और 18MP फ्रंट कैमरा है। बैटरी 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देती है और केवल 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है। 12 सितंबर से इन फोन्स की प्री-बुकिंग शुरू कर रही है, जबकि 19 सितंबर से आप इन्हें ऑर्डर कर पाएंगे।
iPhone 17 Series की कीमत
iPhone 17: 82,900 रुपये
iPhone 17 Pro की शुरूआती कीमत: 1,34,900 रुपये
iPhone 17 Pro Max की शुरूआती कीमत: 1,49,900 रुपये
iPhone 17 Air शुरूआती कीमत: 1,19,900 रुपये

Comment List