iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर: ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं, कब बदलवानी चाहिए फोन की बैटरी...?
iPhone का बैटरी बैकअप घटा?
यदि आपका iPhone पहले जैसा बैटरी बैकअप नहीं दे रहा है, तो यह उसकी बैटरी हेल्थ कम होने का संकेत है। Apple के अनुसार, iPhone की लिथियम-आयन बैटरी 500 चार्ज साइकल बाद लगभग 80% क्षमता पर आ जाती है। Settings > Battery > Battery Health में जाकर आप बैटरी हेल्थ देख सकते हैं। यदि यह 85% से नीचे है, तो बैटरी बदलवाना जरूरी हो जाता है।
मुंबई। क्या आप भी एक आईफोन यूजर्स है और आपका फोन भी पहले जैसा बैटरी बैकअपन नहीं दे रहा है तो ये खबर बिल्कुल आपके ही लिए है, क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि,आपको आपके आईफोन की बैटरी कब बदलनी चाहिए और क्यों? अधिकतर उपयोगकर्ताओं को इसके बारे में पता नहीं होता है और अपने फोन की परफॉर्मेंस को लेकर शिकायतें करते रहते हैं।
एप्पल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बता दें कि, आईफोन की हर बैटरी एक सीमित समय के लिए भी अच्छा बैकअप देती है। आईफोन की लिथियम आयन बैटरी करीब 500 चार्ज साइकिल पूरा होने के बाद अपनी कैपेसिटी का करीब 80 प्रतिशत तक ही लोड़ उठा सकती है और काम कर सकती है। अगर आपको दूसरे शब्दो में समझाएं तो आपके आईफोन की बैटरी हेल्थ करीब 2 साल में ड्राप होने लगती है, जिससे आपको बैकअप कम मिलने लगता है और आपको फोन को बार बार में चार्ज करने जैसी समस्या से झूझना पडता है।
कैसे पता करें iPhone की बैटरी हेल्थ
यदि आप भी अपने आईफोन की बैटरी हेल्थ जानना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाना होगा और उसके बाद Battery के आप्श्न पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको Battery Health & Charging पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आप अपने आईफोन की बैटरी हेल्थ देख सकते हैं। यहीं पर आपको Maximum Capacity का आप्शन दिखाई देगा और यदि आपके फोन की बैटरी हेल्थ 85% से नीचे चली गई है तो आपको अपने फोन की बैटरी बदलवाने की आवश्यकता है। खुद एप्पल कंपनी भी इस बात की पुष्टि करती है।

Comment List