चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ प्रतिशत तक की तेजी, शेयर बाजार में रौनक बरकरार

बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई।

चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ प्रतिशत तक की तेजी,  शेयर बाजार में रौनक बरकरार

विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।

मुंबई।  विदेशी बाजारों के मिलेजुले संकेत के बीच घरेलू शेयर बाजार में नीचे भाव पर हुई चौतरफा लिवाली से गुरूवार सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ प्रतिशत तक की तेजी में रहे। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 874.18 अंक की छलांग लगाकर 57911.68 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 257.80 अंक उछलकर 17394.35 अंक पर पहुंच गया। बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई। इस दौरान मिडकैप 1.28 प्रतिशत चढ़कर 24,873.78 अंक और स्मॉलकैप 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,358.43 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3521 कंपनियों के शेयरों में कारोबार में हुआ, जिनमें से 2303 में तेजी जबकि 1116 में गिरावट रही वहीं 102 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 42 कंपनियों में लिवाली बाकी शेष आठ में बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई में धातु समूह की 0.06 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी रही। इस दौरान सीडीजीएस 1.60, ऊर्जा 1.21, वित्त 1.54, हेल्थकेयर 1.20, इंडस्ट्रियल्स 1.45, आईटी  1.45, ऑटो 2.14, बैंकिंग 1.39, कैपिटल गुड्स 1.11, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.31, पावर 1.01, रियल्टी 1.04 और टेक समूह के शेयर 1.23 प्रतिशत चढ़ गए।

इस दौरान विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02, हांगकांग का हैंगसैंग 1.25 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.26 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 1.25 और जापान के निक्केई में 1.23 प्रतिशत की बढ़त रही।

कारोबार की शुरुआत में 421 अंक की तेजी लेकर 57,458.60 अंक पर खुला सेंसेक्स सत्र के दौरान बिकवाली के दबाव में 57,311.86 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन लिवाली होने से यह 57,991.53 अंक के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 57,037.50 अंक के मुकाबले 1.53 प्रतिशत मजबूत होकर 57,911.68 अंक पर रहा। निफ्टी 98 अंक बढ़कर 17,234.60 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 17,215.50 अंक के न्यूनतम जबकि 17,414.70 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,136.55 अंक की तुलना में 1.49 प्रतिशत चढ़कर 17,392.60 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स की 27 कंपनियों ने मुनाफा कमाया जबकि तीन कंपनियां नुकसान में रहीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 3.50 प्रतिशत की तेजी रही वहीं टाटा स्टील सबसे अधिक 0.88 प्रतिशत की गिरावट पर रहीं।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

आईपीएल-2025 : गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच होगी रोमांचक भिडंत, जीटी को मिली शुभमन-बटलर की नई सलामी जोड़ी आईपीएल-2025 : गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच होगी रोमांचक भिडंत, जीटी को मिली शुभमन-बटलर की नई सलामी जोड़ी
बल्लेबाजों के लिए उच्च स्कोरिंग वाली अहमदाबाद के नरेन्द्र मोटी स्टेडियम की पिच पर मंगलवार को होने वाले आईपीएल 2025...
फिल्म लाहौर 1947 इसी साल होगी रिलीज : हाल के समय की सबसे बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक, सनी देओल ने कहा-  दर्शक कर रहे बेसब्री से इंतजार 
आईपीएल-18 : लखनऊ पर जीत का हीरो रहा आशुतोष शर्मा, दिल्ली का जीत के साथ आगाज  
पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर के मामले में ईडी की कार्रवाई क्यों नहीं
प्रदेश में गर्मी दिखाने लगी तेवर : पश्चिमी जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार, राजधानी में भी तपाने लगा सूरज
पैसों का खेल : लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने जमकर बहाया पैसा, 3861 करोड़ रुपए खर्च 
इजरायल के जीपीएस हमले से भारतीय विमानों के क्रैश होने का खतरा : 15 माह में स्पूफिंग के 465 हादसे, पाकिस्तान सीमा पर असर