निम्स यूनिवर्सिटी ने की वर्ल्ड हेल्थ समिट की बैठक की मेजबानी, वैश्विक स्वास्थ्य मंच को दी नई दिशा 

विशेषज्ञों ने नवाचार को नई दिशा देने पर बल दिया

निम्स यूनिवर्सिटी ने की वर्ल्ड हेल्थ समिट की बैठक की मेजबानी, वैश्विक स्वास्थ्य मंच को दी नई दिशा 

भारत ने पहली बार वर्ल्ड हेल्थ समिट (WHS) 2025 क्षेत्रीय बैठक की मेजबानी करके वैश्विक स्वास्थ्य मंच को एक नई दिशा दी है

नई दिल्ली। भारत ने पहली बार वर्ल्ड हेल्थ समिट (WHS) 2025 क्षेत्रीय बैठक की मेजबानी करके वैश्विक स्वास्थ्य मंच को एक नई दिशा दी है। 25 से 27 अप्रैल तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में दुनिया के 1,000 से अधिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, मंत्रियों और नीति निर्माताओं सहित 4,500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। NIMS यूनिवर्सिटी राजस्थान, अशोका यूनिवर्सिटी और मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस समिट का विषय "स्वास्थ्य समानता सुनिश्चित करने के लिए पहुंच बढ़ाना" था।

वर्ल्ड हेल्थ समिट 2025 में वैश्विक स्वास्थ्य नीति, नवाचार और सहयोग पर केंद्रित सत्रों एवं पैनल चर्चाओं में कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों कीगरिमामयी उपस्थितिरही। इनमें डब्ल्यूएचएस क्षेत्रीय बैठक की संरक्षकडॉ. इलोना किकबुश, विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन जर्मनी के प्रबंध निदेशक कार्स्टन शिकर और वरिष्ठ कार्यक्रम निदेशक जूलियन किकबुश, डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशकडॉ. साइमा वाजेद, यूनिसेफ दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय निदेशक संजय विजेसेकेरा, एशियाई विकास बैंक की भारत प्रमुखसु मियो ओका, जी20 शेरपा एवं नीति आयोग के पूर्व सीईओडॉ. अमिताभ कांत, भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशकप्रो. (डॉ.) अतुल गोयल, एनएबीएच के अध्यक्ष रिजवान कोइता, विश्व बैंक की महामारी कोष प्रमुखसु प्रिया बसु, भारत सरकार के पशुपालन आयुक्तडॉ. अभिजीत मित्रा, और एडीबी के स्वास्थ्य निदेशकआर. एडुआर्डो बैंज़ोनशामिल रहे। इन सभी विशेषज्ञों ने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए और स्वास्थ्य क्षेत्र में वैश्विक सहयोग, नवाचार को नई दिशा देने पर बल दिया। 

प्रो. (डॉ.) बलवीर एस. तोमर का प्रो. (डॉ.) बलवीर एस. तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य कोई विशेषाधिकार नहीं है; यह एक बुनियादी मानव अधिकार है।" "एक स्वस्थ दुनिया बनाने के लिए, हमें स्वास्थ्य को एक सार्वभौमिक अधिकार के रूप में स्वीकार करना चाहिए - जो समानता, समावेशिता और मानवीय गरिमा पर आधारित हो।" वर्ल्ड हेल्थ समिट 2025 के अध्यक्ष एक्सल आर. प्राइस ने डॉ. तोमर को बधाई दी और स्वास्थ्य एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिखर सम्मेलन  नये विचारों के द्वार खोलेगा और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देगा, जिससे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की अखंडता के लिए एक आधार तैयार होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना कि संसाधन आस-पास उपलब्ध हों, विकास के लिए हमारी क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा सकता है और स्वस्थ समाजों का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवालने वर्ल्ड हेल्थ समिट क्षेत्रीय बैठक 2025 के सत्र"मातृत्व से परे जीवन और स्वास्थ्य: गलत सूचना के युग में स्वास्थ्य की रक्षा करना"को संबोधित करते हुए प्राचीन भारतीय कहावत “पहला सुख निरोगी काया”को उद्धृत किया। उन्होंने इसे इस शिखर सम्मेलन कीदृष्टि और मूल भावनाबताया और इस बात पर ज़ोर दिया किस्वास्थ्य केवल रोग का उपचार नहीं, बल्कि समग्र शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याणका विषय है।

Read More नवंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 5,006 एयर ट्रैफिक मूवमेंट दर्ज

मनसुख मंडाविया, श्रम और रोजगार मंत्री तथा युवा मामले और खेल मंत्री, भारत सरकार ने कहा की भारत को आज'विश्व की फार्मेसी' के रूप में जाना जा रहा है, जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य संकटों के प्रबंधन में विश्वास, पारदर्शिता और समय पर सूचना की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। 

Read More अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग के 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार : उपकरण व लाखों के आभूषण बरामद, दर्जनों सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण पर आरोपी चिन्हित

 

Read More तिवाड़ी ने कार्यकर्ताओं को दिल्ली पहुंचने का किया आह्वान, कहा- दिल्ली महारैली में देश भर के लाखों कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई