indo uk joint exercise ajay warrior cannon
राजस्थान  बीकानेर 

भारत-यूके सैन्य टुकडियों का संयुक्त अभ्यास अजेय वॉरियर सम्पन्न : रेत के धौरों में तोप के धमाके, हैलीकॉप्टरों की गर्जना ; जवानों की पेशेवर और ऑपरेशनल तैयारी का प्रभावी प्रदर्शन

भारत-यूके सैन्य टुकडियों का संयुक्त अभ्यास अजेय वॉरियर सम्पन्न : रेत के धौरों में तोप के धमाके, हैलीकॉप्टरों की गर्जना ; जवानों की पेशेवर और ऑपरेशनल तैयारी का प्रभावी प्रदर्शन अर्ध शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद रोधी अभियानों पर केंद्रित 25 से 27 नवम्बर तक चला भारत-यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास अजेय वॉरियर, बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सफ लतापूर्वक संपन्न हो गया। संयुक्त राष्ट्र की ओर से परिभाषित परिदृश्यों के अनुरूप इस अभ्यास में दोनों देश की सेनाओं के बीच बढ़ते सामरिक तालमेल, पेशेवर क्षमता और संयुक्त ऑपरेशनल तैयारी का प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ।
Read More...

Advertisement