फुटबॉलर रोनाल्डो के ड्रिंक वाटर कहने से ही कोका कोला की हालत खराब, लगा 293 अरब रुपए का झटका

फुटबॉलर रोनाल्डो के ड्रिंक वाटर कहने से ही कोका कोला की हालत खराब, लगा 293 अरब रुपए का झटका

पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। यूरो 2021 में अपनी टीम पुर्तगाल के हंगरी के साथ होने वाले मैच से पूर्व एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सामने रखी कोका-कोला की दो बोतलों को हटाकर अलग रख दिया और साथ में रखी पानी की बोतल उठाकर कहा, ड्रिंक वाटर। रोनाल्डो के इन दो शब्दों से कोका कोला कंपनी को 293 अरब रुपए का नुकसान हो गया।

खेल डेस्क। पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। यूरो 2021 में अपनी टीम पुर्तगाल के हंगरी के साथ होने वाले मैच से पूर्व एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सामने रखी कोका-कोला की दो बोतलों को हटाकर अलग रख दिया और साथ में रखी पानी की बोतल उठाकर कहा, ड्रिंक वाटर। रोनाल्डो के इन दो शब्दों से कोका कोला कंपनी को 293 अरब रुपए का नुकसान हो गया।

दरअसल कोका कोला 11 देशों में खेले जा रहे यूरो कप 2020 का ऑफिशियल स्पॉन्सर है। कंपनी ने अपनी ब्रैंड वेल्यू बढ़ाने के लिए सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोक की बोतलों को डिस्प्ले के तौर पर लगाने का फैसला लिया था। रोनाल्डो जब प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली टेबल पर आए और वहां पर माइक के पास दो कोका कोला की बोतल और एक पानी की बोतल रखी थी। रोनाल्डो ने वहां रखी दोनों कोका कोला की बोतल को हटा दिया और पानी की बोतल उठाकर कहा- ड्रिंक वाटर।

रोनाल्डो के इस कदम से कोका कोला कंपनी के खिलाफ माहौल बना और इसका असर कंपनी के शेयरों की कीमत पर पड़ा। एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को जब यूरोप में 3 बजे स्टॉक मार्केट खुला तो उस वक्त कोका-कोला के एक शेयर की कीमत 56.10 अमेरिकी डॉलर थी, लेकिन कुछ ही देर यह लुढ़ककर 55.22 डॉलर तक आ गई। इससे कोका-कोला के बाजार मूल्यांकन में 4 बिलियन डॉलर यानी 293 अरब करोड़ रुपए की कमी आ गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी के डेलिगेशन ने की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी विजिट न्यूजीलैंड की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी के डेलिगेशन ने की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी विजिट
इन्होंने यहां के इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर स्टूडेंट्स के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों में पार्टिसिपेट किया।
हाइब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियन्स ट्रॉफी : भारत के मैच दुबई में होंगे, पाकिस्तान भी मैच खेलने भारत नहीं आएगा
चौदह रेल सेवाएं मार्ग परिवर्तित होकर संचालित
भारतीय सेना नहीं हटी तो झुकी चीनी सेना, देपसांग से 3 सैन्य चौकियों को हटाया 
चौमूं, जगतपुरा और चाकसू तक मेट्रो विस्तार की तलाशी जाएंगी संभावनाएं
स्मार्ट क्लास से बच्चों को पढ़ाने का बदला तरीका : मदन दिलवार
नियो निटेल केयर यूनिट में लायन के टेडीबियर के साथ खेलता है शेरनी तारा का शावक