वुशू कैंप के लिए चयन किए 30 खिलाड़ी, बुलाए 20, आए 15 खिलाड़ी
कोच पर दोहरी जिम्मेदारी
राजस्थान खेल परिषद के सेंट्रल कोचिंग कैंप में वुशू के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहे राजस्थान खेल परिषद के सेंट्रल कोचिंग कैंप में वुशू के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। खेल परिषद ने प्रदेशभर से 30 बालक और बालिका खिलाड़ियों का चयन किया लेकिन, इनमें से केवल 20 खिलाड़ियों को ही कैंप के लिए बुलाया गया। 28 मई से शुरू हुए शिविर में मंगलवार तक वुशू के 15 खिलाड़ी ही पहुंच पाए हैं। राजस्थान खेल परिषद के वुशू कोच राजेश टेलर कैंप में प्रशिक्षण का जिम्मा संभाले हैं। टेलर ने कहा कि आज एक खिलाड़ी बीमार होने की वजह से नहीं आ सका जबकि अन्य खिलाड़ी भी जल्दी ही शिविर में शामिल होंगे।
कोच पर दोहरी जिम्मेदारी :
वुशू कोच राजेश टेलर इन दिनों दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। गुरु वशिष्ठ अवार्ड से सम्मानित और एशियाई खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारतीय टीम के कोच रह चुके राजेश टेलर सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान खेल परिषद के कोचिंग कैंप में प्रशिक्षण दे रहे हैं, साथ ही चौगान स्टेडियम में राजस्थान की सीनियर टीम की भी निगरानी कर रहे हैं। टेलर ने कहा कि दोनों ही जगह उन्हें संभालना पड़ रहा है। हालांकि सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश चौधरी को भी कोचिंग की जिम्मेदारी दी है।

Comment List