400 आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता : जयपुर की कनिका ने मास्टर्स टेनिस में जीते तिहरे खिताब
लक्ष्मी कांत, रानी स्मिता, जगदीश तंवर और नरेन्द्र चौधरी ने दो-दो खिताब अपने नाम किए
गुलाबी नगर की टेनिस खिलाड़ी कनिका चौधरी ने जय क्लब कोर्ट्स पर संपन्न हुई 400 आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता में तिहरे खिताब जीते।
जयपुर। गुलाबी नगर की टेनिस खिलाड़ी कनिका चौधरी ने जय क्लब कोर्ट्स पर संपन्न हुई 400 आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता में तिहरे खिताब जीते। कनिका ने 30+ कैटेगरी में नोएडा की नेहा मनीषा को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से पराजित कर एकल खिताब जीता। उन्होंने युगल और मिश्रित युगल खिताब भी अपने नाम किए। कनिका ने रानी स्मिता के साथ जोड़ी बनाए हुए फाइनल में चेतना और नेहा मनीषा को 6-0, 6-0 से हरा युगल खिताब जीता और फिर कनिका और विकास चौधरी ने विवेक और सिद्धि को 6-2, 6-2 से हरा मिश्रित युगल खिताब हासिल किया।
प्रतियोगिता में रियाज अहमद और विकास चौधरी ने भी तिहरे खिताब हासिल किए, वहीं लक्ष्मी कांत, रानी स्मिता, जगदीश तंवर और नरेन्द्र चौधरी ने दो-दो खिताब अपने नाम किए।
Comment List