खेल परिषद एकेडमियों के लिए ट्रायल : फुटबॉल में आए 437 खिलाड़ी
पारा चढ़ा तो इंडोर में शिफ्ट करनी पड़ी ट्रायल
राजस्थान खेल परिषद की 22 खेल एकेडमियों में प्रवेश के लिए ट्रायल शुरू किए गए।
जयपुर। राजस्थान खेल परिषद की 22 खेल एकेडमियों में प्रवेश के लिए ट्रायल शुरू किए गए। पहले दिन फुटबाल, साइक्लिंग और कुश्ती एकेडमी के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की गई। चयन ट्रायल सुबह एथलेटिक्स ट्रेक पर शुरू किए गए लेकिन सोमवार को अचानक बढ़ी गर्मी को देखते हुए इसे दस बजे तक ही इंडोर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि वहां भी ट्रायल देने आए खिलाड़ी भारी गर्मी से परेशान नजर आए।
सबसे ज्यादा रुचि फुटबाल में: चयन स्पर्धा में सबसे ज्यादा 437 खिलाडी फुटबाल एकेडमी की चयन स्पर्धा में भाग लेने आए। इसमें 353 बालक और 84 बालिका खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। साईक्लिंग एकेडमी के लिए 30 और कुश्ती एकेडमी के लिए 50 खिलाड़ियों ने चयन स्पर्धा में हिस्सा लिया। इस प्रकार पहले दिन कुल 517 बालक और बालिकाओं ने ट्रायल में शिरकत की।
कड़ी मेहनत से सफलता कदम चूमेगी : राजेन्द्र सिंह
परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने ट्रायल के लिए आए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रायल में बिना किसी डर और परेशानी के भाग लें और कोशिश करें कि इस बार ही अकादमी में चयन हो जाए। जिन खिलाड़ियों का चयन अकादमी में नहीं हो पता है तो वह और अधिक मेहनत करें ताकि अगले साल उनका नम्बर भी आ जाए। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि मेहनत से ही सफलता मिलती है और यदि आप ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर आपके कदमों में होगी।
Comment List