ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैंडबॉल प्रारंभ, 10 टीमें खेलेंगी, आरती करेगी राजस्थान टीम का नेतृत्व
राज्य हैंडबॉल संघ के सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में मेजबान राजस्थान समेत दस टीमें भाग लेंगी।
जयपुर। 19वीं ऑल इंडिया हनुमान सिंह महिला हैंडबॉल का आयोजन बुधवार से यहां सवाई मान सिंह इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता में देशभर से शीर्ष दस टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें 73 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलती नजर आएंगी। राज्य हैंडबॉल संघ के सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में मेजबान राजस्थान समेत दस टीमें भाग लेंगी। इनमें भारतीय रेलवे, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान पुलिस, मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी हिमाचल शामिल हैं। सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे।
राजस्थान पूल बी में
यशप्रताप ने बताया कि मेजबान टीम हरियाणा, यूपी, गुजरात और हैंडबाल नर्सरी के साथ पूल बी में है, जबकि रेलवे, बिहार, राजस्थान पुलिस, हिमाचल और पंजाब पूल बी में हैं।
राजस्थान टीम
आरती (कप्तान), पूजा गुर्जर, टीना, मनीषा, मुस्कान, चेतना शर्मा, नोरती मेवाड़ा, ममता, सीमा मीणा, रेखा, यशोदा धाकड़, काजल गुर्जर।
Comment List