एशियन जूनियर स्क्वैश टीम की घोषणा : सुरभि मिश्रा महिला टीम की कोच, राजस्थान के तीन खिलाड़ी भारतीय टीम में
चेन्नई के कालीमुत्थु सुब्रहमण्यम और नोएडा के रणविजय पुरुष टीम के कोच होंगे
32वीं एशियन जूनियर इंडिविजुअल स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत का 32 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा।
जयपुर। 1 जुलाई से दक्षिण कोरिया के जिम सिहोंग सी शहर में आयोजित होने वाली 32वीं एशियन जूनियर इंडिविजुअल स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत का 32 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। भारतीय टीम में राजस्थान के तीन खिलाड़ी दिव्यांशी जैन, प्रभव बाजोरिया और सुभाष चौधरी शामिल हैं। जयपुर की सुरभि मिश्रा को भारतीय महिला टीम का कोच नियुक्त किया गया है। चेन्नई के कालीमुत्थु सुब्रहमण्यम और नोएडा के रणविजय पुरुष टीम के कोच होंगे। भारतीय टीम शनिवार को दिल्ली से कोरिया के लिए रवाना होगी। सुरभि मिश्रा ने बताया कि जूनियर चैंपियनशिप में अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगरी की स्पधार्एं होंगी और सभी कैटेगरी में बॉयज और गर्ल्स में भारत के चार-चार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
सुरभि ने बताया कि राजस्थान की दिव्यांशी जैन गर्ल्स अंडर-13, प्रभव बाजोरिया बॉयज अंडर-13 और सुभाष चौधरी बॉयज अंडर-17 कैटेगरी में चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत की अनाहत सिंह को गर्ल्स अंडर-19 में शीर्ष वरीयता दी गई है, जबकि बॉयज अंडर-15 में श्रेयांश झा को दूसरी और अंडर-19 में आर्यवीर दीवान को तीसरी वरीयता दी गई है। सुरभि मिश्रा ने बताया कि चैंपियनशिप में भारत और मेजबान कोरिया के अलावा पाकिस्तान, जापान, चीन, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, ईरान, कतर, हांगकांग, मकाओ, मगोलिया और चीन ताइपे के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Comment List