भारतीय महिला टीम की जीत में दीप्ति का ऑलराउण्ड प्रदर्शन
वेस्ट इंडीज को पांच विकेट से हराया
भारतीय टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली हैं।
वड़ोदरा। दीप्ति शर्मा (छह विकेट और नाबाद 39 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्ट इंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के समक्ष 162 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 28.2 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर मुकाबला और 3-0 से सीरीज भी जीती। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 23 के स्कोर पर स्मृति मंधाना (चार) और हरलीन देओल (एक) के विकेट गंवा दिए। दसवें ओवर में हेली मैथ्यूज ने प्रतिका रावल (18) को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। 13वें ओवर में ऐफी फ्लेचर ने हरमनप्रीत कौर (32) को पवेलियन लौटाया। जेमिमाह रॉड्रिग्स तथा दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। जेमिमाह रॉड्रिग्स 29 रन बनाकर आउट हुई। दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी। दीप्ति शर्मा ने 48 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 39 रनों की पारी खेली। वहीं ऋचा घोष ने 11 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाते हुए तूफानी अंदाज में नाबाद 23 रन बनाए।
इससे पहले दीप्ति शर्मा (छह विकेट) और रेणुका सिंह (चार विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज की पूरी टीम को 162 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया था। वेस्टइंडीज ने मात्र नौ रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिए। इसके बाद शमैन कैंपबेल और शिनेल हेनरी की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की।
Comment List