वर्ल्ड मास्टर्स टेनिस में दिलीप शिवपुरी की विजयी शुरुआत
सुरेश बाजोरिया ने कर्नल भीम सिंह को 6-1, 6-2 से शिकस्त दी
दिलीप शिवपुरी ने 400 वर्ल्ड मास्टर्स टेनिस में 70+ आयु वर्ग में विजयी शुरुआत करते हुए जगत सिंह राठौड़ को 6-3, 6-1 से पराजित कर दिया।
जयपुर। दिलीप शिवपुरी ने ओएन दीक्षित मेमोरियल सोसायटी द्वारा आयोजित 400 वर्ल्ड मास्टर्स टेनिस में 70+ आयु वर्ग में विजयी शुरुआत करते हुए जगत सिंह राठौड़ को 6-3, 6-1 से पराजित कर दिया। इसी आयु वर्ग के एक अन्य मुकाबले में जेएस चटवाल ने तुलसी रामू को शिकस्त दे अगले दौर में जगह बनाई। 75+ कैटेगरी में गोविन्द कृष्ण ने कर्नल राकेश भण्डारी को 6-2, 6-2 से और शैलेन्द्र खंडेलवाल को 6-3, 4-6, 6-2 से, धवल पटेल ने दर्शन लाल मारिया को 6-2, 6-2 से, सुरेश बाजोरिया ने कर्नल भीम सिंह को 6-1, 6-2 से शिकस्त दी।
65+ कैटेगरी में अजय तलवार ने भागचंद नेगी को 6-3, 6-2 से, योगेश शाह ने कर्नल सुनील पांडे को 6-0,7-6(3) से, अनिल निगम ने प्रमोद दीक्षित को 6-3,6-3 से तथा 60+ कैटेगरी में दीपांकर चक्रवर्ती ने दिनेश फुलवारिया को 6-3,6-0 से, परेश पटेल ने गौरी शंकर सैनी को 6-2,7-5 से, चंद्र भूषण ने शशि भूषण को 6-3, 7-6(4) से, अनिल निगम ने प्रमोद दीक्षित को 6-2, 6-4 से, शिरीष ने शरद टाक को 6-2, 6-4 से, अनिल कुमार ने सुभाष चंद्र शर्मा को 6-3, 6-1 से और यशपाल अरोड़ा ने देव शंकर मिश्रा को 6-4, 6-3 से हराया।
Comment List