हरमन के खिलाफ दीप्ति टीम का करो या मरो का मैच
अब छह मैचों में उनके नाम सिर्फ चार अंक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ सुपर ओवर में मिली जीत के बाद यूपी वारियर्स (यूपीडब्ल्यू) को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ सुपर ओवर में मिली जीत के बाद यूपी वारियर्स (यूपीडब्ल्यू) को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब छह मैचों में उनके नाम सिर्फ चार अंक हैं और उनका नेट रन रेट भी सभी टीमों में सबसे खराब है। ऐसे में यह मैच उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। एक और हार से वह लगभग इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी। पांच मैचों में छह अंक और पॉजिटिव रन रेट के साथ यूपी वारियर्सफिलहाल अच्छी स्थिति में है।
हालांकि उनकी अपनी चिंताएं हैं। यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज की सलामी जोड़ी ने पांच पारियों में 14.60 की औसत और 5.03 के रन रेट से सिर्फ़ 73 रन जोड़े हैं। तीन बार तो ऐसा हुआ है कि 10 रन से पहले ही यह सलामी जोड़ी टूट गई है। मैथ्यूज ने जरूर दो मैच पहले एक अर्धशतक लगाया है, लेकिन भाटिया ने पांच पारियों में 84.44 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 38 रन जोड़े हैं।
Comment List