हरमनप्रीत की कप्तानी पारी, गेंदबाजों का कमाल : दिल्ली का दिल तोड़ मुम्बई इंडियंस दूसरी बार बनी डब्ल्यूपीए चैंपियन, लगातार तीसरा फाइनल खेलकर भी खिताब से दूर रह गई दिल्ली

मुम्बई ने 2023 में लीग के पहले सीजन का खिताब जीता था

हरमनप्रीत की कप्तानी पारी, गेंदबाजों का कमाल : दिल्ली का दिल तोड़ मुम्बई इंडियंस दूसरी बार बनी डब्ल्यूपीए चैंपियन, लगातार तीसरा फाइनल खेलकर भी खिताब से दूर रह गई दिल्ली

हरमनप्रीत कौर (66) की कप्तानी पारी के बाद गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से पराजित कर विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया

मुबंई। हरमनप्रीत कौर (66) की कप्तानी पारी के बाद गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से पराजित कर विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया, जबकि दिल्ली की खिताबी उम्मीदों पर लगातार तीसरी बार फानी फिर गया। मुम्बई ने 2023 में लीग के पहले सीजन का खिताब जीता था, जबकि पिछले साल दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स विजेता बनी थी। दिल्ली टीम लगातार तीसरा फाइनल खेलने के बावजूद खिताब तक पहुंचने में नाकाम रही। 

मुम्बई ने हरमनप्रीत की कप्तानी पारी और नैटली सिवर-ब्रंट (30) के साथ उनकी 89 रनों की भागीदारी की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में मुम्बई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। मराजीन काप ने 26 गेंदों पर 5 चौके और दो छक्के सहित सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। जैमिमाह रोड्रिग्स ने 30 और निकी प्रसाद ने नाबाद 25 रन बनाए। मुम्बई की ओर से सिवर-ब्रंट ने 3 विकेट लिए, जबकि अमेली केर ने 2 विकेट हासिल किए। शबनिम इस्माइल, हैली मैथ्यू और साइका इशाक ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 

हरमन-ब्रंट ने संभाली पारी
कप्तान हरमनप्रीत और नैटली सिवर ब्रंट ने धैर्य दिखाते हुए दिल्ली के गेंदबाजों को मौका नहीं दिया और ढीली गेंदों पर प्रहार करते हुए स्कोरबोर्ड को चलाना जारी रखा। पारी के 15वें ओवर में सिवर-ब्रंट श्री चरणी की मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद को स्लॉग स्वीप करने के प्रयास स्क्वायर लेग पर खड़ी मिन्नू मनी को कैच थमा बैठी। उन्होंने 28 गेंदो की अपनी संक्षिप्त पारी में चार बाउंड्री लगाई। सिवर-ब्रंट के आउट होने के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने विकेटों के पतझड़ के बीच एक बार फिर मैच पर अपनी पकड़ बनाते हुए रन गति पर नियंत्रण पा लिया। हरमनप्रीत का कीमती विकेट एनामेल सदरलैंड को मिला। कवर ड्राइव लगाने के प्रयास में हरमनप्रीत ने डीप कवर पर सदरलैंड के हाथों में कैच थमा दिया। अपनी अर्धशतकीय पारी में कप्तान ने नौ चौके और दो शानदार छक्के लगाए।  दिल्ली की श्री चरणी, जेस जोनसन और मरिजान काप ने दो-दो विकेट लिए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला, कहा- मोदी विदेशों में इंटरव्यू दे रहे, लेकिन देश में विपक्ष के सवालों पर नहीं बोलते   डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला, कहा- मोदी विदेशों में इंटरव्यू दे रहे, लेकिन देश में विपक्ष के सवालों पर नहीं बोलते  
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोमवार को पीसीसी मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू होते...
हंदवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, हथियार और गोला-बारूद सहित आतंकवादी का शव बरामद 
चिकित्सा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान किया स्थापित, 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कूल्हे की हड्डी के फ्रैक्चर किया का ऑपरेशन 
सारिका सिंह ने पदभार ग्रहण किया, लाम्बा, डोटासरा और जूली ने दिया संगठन मजबूती का संदेश
डॉ. राजरानी शर्मा बनीं करौली नगर परिषद की नई सभापति, पहले पूनम पचौरी ने संभाला था पद
यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-दौराई स्पेशल रेलसेवा का संचालन
पौष्टिक आहार से टीबी मरीजों को मिलती है संजीवनी, टीबी अलर्ट इंडिया ने टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट का किया वितरण