हाइट बनी पहचान, 6 फीट 8 इंच ऊंचे कद का जयपुर का मोहम्मद इशान अब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी बॉस्केटबाल में भरेगा ऊंची उड़ान
हाईट की वजह से मुझे अलग पहचान मिली : इशान
जयपुर के मोहम्मद इशान के लिए उसकी लम्बाई पहचान बन गई है। 6 फीट 8 इंच हाईट का इशान अब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगा
जयपुर। जयपुर के मोहम्मद इशान के लिए उसकी लम्बाई पहचान बन गई है। 6 फीट 8 इंच हाईट का इशान अब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगा। इशान मानते हैं कि बास्केटबॉल के खेल में हाईट काफी मायने रखती है, और अगर इसका सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह सफलता की कुंजी बन सकती है। इशान ने कहा, मेरे लिए तो हाइट वरदान रही है। हाईट की वजह से मुझे अलग पहचान मिली और एक्सपोजर के मौके जल्दी मिले। बगैर स्टेट खेले इशान सीधे नेशनल टीम में चुने गए और पहले कतर में अंडर-16 और फिर जॉर्डन में अंडर- 18 एशिया कप में देश का प्रतिनिधित्व किया। इशान के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स पहला वर्ल्ड लेवल का टूनार्मेंट होगा। जयपुर के इस ऊंचे कद के खिलाड़ी की निगाहें अब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में इंडिया टीम को ऊंची उड़ान दिलाने पर हैं।
ऐसे हुई शुरूआत
सामान्य परिवार के इशान के पिता फोटो स्टेट की दुकान चलाते हैं। इशान ने नवज्योति से खास बातचीत में बताया कि अल्फा एकेडमी स्कूल में उनकी हाईट को देखते हुए कोच राजेन्द्र चौहान ने उन्हें बास्केटबॉल टीम में शामिल किया। पहला टूनार्मेंट सिर्फ यह सोचकर खेला कि इससे घूमने का मौका मिलेगा लेकिन इसके बाद खेल में ऐसा जुनून जगा कि पूरी तरह बास्केटबॉल में रम गए। इशान ने कहा कि दो साल कोविड की वजह से खेल नहीं हो सके और जब 2022 में कतर में हुए अंडर-16 एशिया कप के लिए बैंगलोर में ट्रायल हुआ तो इंडिया टीम में चुन लिया गया।
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर रहे
इशान ने 2023 में भुवनेश्वर जूनियर नेशनल में हिस्सा लेते हुए राजस्थान के लिए रजत पदक जीता। इसके बाद इन्दौर में हुई नेशनल चैंपियनशिप में इशान राजस्थान की स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा रहे। उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के पुरस्कार से भी नवाजा गया।
केविन ड्यूरेंट हैं रोल मॉडल
इशान ने 2022 से दो साल एनबीए एकेडमी में गुजारे, जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग के साथ इंटरनेशनल एक्सोपजर मिला। इशान ने एकेडमी की ओर से सिंगापुर और अबुधाबी में टूनार्मेंट खेले। इशान अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार कैविन ड्यूरेंट को अपना रोल मॉडल मानते हैं और उन जैसा बनना चाहते हैं। उन्होंने कैविन की तरह अपना जर्सी नम्बर भी 35 ही चुना है।

Comment List