मलेशिया मास्टर्स-2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट, भारत के एचएस प्रणय और के. श्रीकांत अगले दौर में
भारत के पुरुष खिलाड़ियों का कोर्ट पर अच्छा दिन रहा
एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत ने पुरुष वर्ग में अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर मलेशिया मास्टर्स-2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली है।
बुकित जलील (मलेशिया)। एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत ने पुरुष वर्ग में अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर मलेशिया मास्टर्स-2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली है। वहीं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु वियतनाम की गुयेन थुई लिन्ह से हारकर महिला एकल वर्ग से बाहर हो गईं।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु को शुरुआती गेम में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन दूसरे गेम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए वह मैच को तीसरे गेम तक ले जाने में कामयाब रहीं। एक घंटे तीन मिनट तक चले महिला एकल में वियतनाम की गुयेन थुई लिन्ह ने आखिरी गेम पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए सिंधु को 21-11, 14-21, 21-15 से हराकर मैच जीत लिया। पीवी सिंधु के खिलाफ चार मैचों में गुयेन थुई लिन्ह की यह दूसरी जीत है। भारत के पुरुष खिलाड़ियों का कोर्ट पर अच्छा दिन रहा। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय ने एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता जापान के केंटा निशिमोटो को मात दी।

Comment List