आईपीएल-2025 : गत मैच में हैदराबाद ने बनाया था आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, खराब गेंदबाजी से जूझ रही रॉयल्स के सामने केकेआर की चुनौती

सुनील और वरुण की स्पिन जोड़ी पर नजर

आईपीएल-2025 : गत मैच में हैदराबाद ने बनाया था आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, खराब गेंदबाजी से जूझ रही रॉयल्स के सामने केकेआर की चुनौती

असम में गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल के छठे महत्वपूर्ण मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को आगे के मैचों में बने रहने के लिए भारी दवाब रहेगा

गुवाहाटी। असम में गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल के छठे महत्वपूर्ण मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को आगे के मैचों में बने रहने के लिए भारी दवाब रहेगा। आरआर की खराब गेंदबाजी उसकी परेशानी का सबब बनी हुई है। हैदराबाद ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 286 रन बनाया। इस मुकाबले में रॉयल्स के बल्लेबाजों ने प्रयास किए लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।  पूर्व मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर और महेश तीक्षना की अगुआई में राजस्थान रायल्स का गेंदबाजी आक्रमण कोई असरदार नहीं रहा था। ऐसे में कल केकेआर के साथ होने वाले मैच में गेंदबाजी उनकी चिंता का सबब बन सकती है। टूर्नामेंट में सबसे मजबूत स्पिन आक्रमण वाली केकेआर टीम के खिलाफ टिके रहने के लिए आरआर टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

सुनील और वरुण की स्पिन जोड़ी पर नजर
अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली केकेआर ने भी अपने अभियान की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हार के साथ की। हालांकि वे आगामी मुकाबले में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी की बदौलत महत्वपूर्ण जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरेंगे। गुवाहाटी की पिच पारंपरिक रूप से स्पिनरों के लिए मददगार है और यह पिच स्पिनरों के लिए बेहतरीन होगी। केकेआर के स्पिनर इस पिच का पूरा फायदा उठा सकते हैं।

दोनों टीमों को पहली जीत का इन्तजार
इस आईपीएल सीजन में अभी तक केकेआर और आरआर दोनों टीमों ने अपना खाता नहीं खोला है और दोनों टीमों पर जीत हासिल करने के लिए मनोवैज्ञानिक दवाब दिखाई देगा। आगामी मैच का नतीजा दोनों टीमों के लिए बाकी सीजन में बने रहने के लिए रास्ता खोल सकता है।

रॉयल्स को संजू, यशस्वी और ध्रुव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
आरआर पिछले मैच में टीम कप्तान संजू सैमसन से उनके दमदार प्रदर्शन के बाद से इस मैच में ठोस शुरुआत की उम्मीद करेगी। यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल बल्ले से अहम योगदान देंगे और पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण रियान पराग पर भी सबकी निगाहें टिकी होेंगी। 

Read More आईपीएल में इस बार 13 जगहों पर होगी ओपनिंग सेरेमनी, जयपुर में 28 अप्रैल को मामे खान और मिदिवल होंगे आकर्षण 

Tags: IPL  

Post Comment

Comment List

Latest News

सरकार के कुप्रबंधन ने बैंकिंग क्षेत्र को किया बर्बाद : करीबी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऋण कर रहे माफ, राहुल गांधी ने कहा- कर्मचारियों को चुकानी पड़ रही सरकार की नीतियों की कीमत  सरकार के कुप्रबंधन ने बैंकिंग क्षेत्र को किया बर्बाद : करीबी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऋण कर रहे माफ, राहुल गांधी ने कहा- कर्मचारियों को चुकानी पड़ रही सरकार की नीतियों की कीमत 
भाजपा सरकार ने अपने अरबपति मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिए हैं। नियामक कुप्रबंधन के...
चांदी 100 रुपए सस्ती और सोना 100 रुपए महंगा, हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चली
एलन मस्क ने एक्स को बेचा, जानें अब कौन सी कंपनी है मालिक 
यूनिफार्म खरीद के लिए कोटा को मिला 4 करोड़ का बजट, 92 हजार विद्यार्थी होंगे लाभांवित
एटीएम निकासी शुल्क बढ़ाना जनविरोधी : बैंकों के माध्यम से जनता को लूटने में लगी सरकार, खड़गे ने कहा- मोदी सरकार ने बैंकों को बना दिया कलेक्शन एजेंट
नगर निगमों के एकीकरण पर गहलोत ने किया सरकार पर हमला, कहा- हमारी सरकार के दौरान बनाए गए नगर निगमों और नगर पालिकाओं की संख्या को घटाया जा रहा  
किशोर सागर तालाब में एक साथ 9 कॉर्मोरेंट पक्षी मिले अचेत, 1 की मौत