भारत को सीरीज में अजेय बढ़त, इंग्लैंड को चौथे टी-20 मैच में 15 रनों से हराया
सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली
टीम इंडिया ने 2019 से चला आ रहा विजयी अभियान जारी रखा।
पुणे। हार्दिक पंड्या (53) और शिवम दुबे (53) रनों की साहसिक अर्धशतकीय पारियों के बाद रवि बिश्नोई और हर्षित राणा (तीन-तीन) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत नेचौथे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली हैं। इस तरह टीम इंडिया ने 2019 से चला आ रहा विजयी अभियान जारी रखा। यह टीम इंडिया की घर में लगातार 17वीं सीरीज जीत है। अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में रविवार को खेला जाएगा।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 19.4 ओवर में 166 रन ही बना सका।
इंग्लैंड की आक्रामक शुरुआत :
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए फिल सॉल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। छठे ओवर में रवि बिश्नोई ने बेन डकेट (39) को सूर्यकुमार के हाथों कैच आउटकर भारत को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने फिल सॉल्ट (23) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। लियम लिविंगस्टन (9), जेकब बेथेल (6) और ब्राइडन कार्स (0) पर आउट हुये। हैरी ब्रूक को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। ब्रूक ने 26 गेंदों मे पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 51 रन बनाये।
Comment List