सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत : चार स्पिनरों के साथ उतर सकता है भारत
चैंपियन्स ट्रॉफी में आंकड़े भारत के पक्ष में
क्रिकेट की दिग्गज टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
दुबई। क्रिकेट की दिग्गज टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। जीत के आंकड़े की बात की जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का ऑस्ट्रेलिया पर पलड़ा भारी रहा है। भारत ग्रुप ए में सभी मुकाबलों में जीत दर्ज कर अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है।
चैंपियन्स ट्रॉफी में आंकड़े भारत के पक्ष में :
जीत के आंकड़ों की अगर बात की जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक 18 बार एकदिवसीय टूर्नामेंट में भिंडे हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 तथा भारत ने सात बार जीत दर्ज की है। एकदिवसीय विश्वकप में इन दोनों टीमों के बीच 14 मैच हुए जिसमें से नौ बार जीत का सेहरा ऑस्ट्रेलिया के सिर बंधा है। वहीं चैंपिंयस ट्रॉफी में यह आंकड़ा एकदिवसीय टूर्नामेंट से उलट रहा, इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच चार बार टक्कर हुई है जिसमें भारत ने दो बार जीत हासिल की है और एक बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। जबकि 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 1998 और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से ही हारकर ऑस्ट्रेलिया प्रतियोगिता से बाहर हुआ था।
हार्दिक पांड्या निभाएंगे ऑलराउंडर की भूमिका :
दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय टीम अपने गेंदबाजी लाइनअप में चार स्पिनरों को शामिल कर सकती है। संभावित गेंदबाजी आक्रमण में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं। कल रात न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन के आधार पर चक्रवर्ती के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए भारत की एकादश में शामिल होने की उम्मीद है। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी वरुण को एकादश में शामिल करने की वकालत की है। तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई मोहम्मद शमी के हाथों में होगी, जबकि हार्दिक पांड्या सीम-बॉलिंग आॅलराउंडर के रूप में दोहरी भूमिका निभाएंगे।
Comment List