इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच : बुमराह के बिना सीरीज में बराबरी करने उतरेगा भारत, अर्शदीप पर रहेगी नजर
ओली पोप करेंगे इंग्लैंड की अगुवाई
भारतीय टीम चौथा टेस्ट साहसिक ढंग से ड्रा कराने के बाद नए उत्साह से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में सीरीज बराबर करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।
लंदन। भारतीय टीम चौथा टेस्ट साहसिक ढंग से ड्रा कराने के बाद नए उत्साह से इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में सीरीज बराबर करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने के लिए उतरेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को अपना बनाकर सीरीज को भी अपना बनाना चाहेगी। मैनचेस्टर और ओवल टेस्ट के बीच सिर्फ तीन दिन का अंतर है, इसलिए वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेलेंगे और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरूआत करेंगे। चूंकि पिछले मुकाबले में डेब्यू करते हुए अंशुल कम्बोज प्रभावित नहीं कर पाए थे, इसलिए उनकी जगह आकाशदीप ले सकते हैं, जो कि जांघ की चोट से वापस आ रहे हैं। वहीं बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह ले सकते हैं।
बुमराह ने 14 विकेट लिए :
बुमराह वर्तमान में सीरीज में 14 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मैनचेस्टर में ड्रॉ के बाद भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि बुमराह अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन दो दिन बाद भारत ने उन्हें आराम देने का फैसला किया।
अर्शदीप पर रहेगी नजर :
अर्शदीप सिंह : हालिया कुछ सालों में भारत के सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज बनकर उभरे अर्शदीप को इस मैच में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। उनके पास केंट के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का भी अनुभव प्राप्त है। उनके नाम 21 प्रथम श्रेणी मैचों में लगभग 30 की औसत से 66 विकेट हैं। ऋषभ पंत के ओवल टेस्ट से बाहर होने के बाद ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे और मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। कुलदीप यादव के लिए एक बार फिर कोई जगह नहीं होगी।
ओली पोप करेंगे इंग्लैंड की अगुवाई :
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऑली पोप टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। इसके साथ ही ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को आराम दिया गया है। गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन और जॉश टंग इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल किए गए हैं। वहीं जेकेब बेथल भी अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जॉश टंग।

Comment List