दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में 2 जुलाई से खेला जाएगा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है।
मुंबई। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में 2 जुलाई से खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह को आराम देना पूर्व नियोजित कार्यभार प्रबंधन रणनीति का हिस्सा है। लाल गेंद क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में बैक इंजरी से वापसी की है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में खेले गए मैच में पहली पारी में 24.4 ओवर गेंदबाजी की और पांच विकेट हासिल किए।
बुमराह के नहीं खेलने पर खब्बू तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह या कुलदीप यादव को टीम में स्थान मिल सकता है। लीड्स में बुमराह के अलावा अन्य गेंदबाज उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके। प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर में निरंतरता और क्षमता का अभाव था।

Comment List