इंडियन वेल्स मास्टर्स : अल्कराज को हरा ड्रेपर के फाइनल में
खिताबी मुकाबले में रून से होगा सामना
ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी जैक ड्रेपर ने इंडियन वेल्स एटीपी मास्टर्स 1000 के फाइनल में जगह बना ली है।
लंदन। ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी जैक ड्रेपर ने इंडियन वेल्स एटीपी मास्टर्स 1000 के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने रविवार देर रात को खेले गए सेमीफाइनल में गत विजेता कार्लोस अल्कराज को तीन सेट में हराया। अब फाइनल में ड्रेपर का सामना होल्गर रून से होगा।
दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी ड्रेपर ने वर्ल्ड नंबर-3 अल्कराज को 44 मिनट चले मुकाबले में 6-1, 0-6, 6-4 से मात दी। इसी के साथ उन्होंने अल्कराज के 16-मैच की जीत की लय को तोड़ते हुए अपने पहले एटीपी मास्टर्स 1000 के फाइनल में जगह बनाई।
रून ने मेदवेदेव को हराया :
डेनमार्क के होल्गर रून ने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में दो बार के उपविजेता डेनियल मेदवेदेव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। मेदवेदेव के खिलाफ रून ने 7-5, 6-4 से जीत दर्ज की। मेदवेदेव की नजर लगातार तीसरे साल इंडियन वेल्स के फाइनल में पहुंचने पर थी। इससे पहले, उन्हें दोनों बार कार्लोस अल्कराज से हार का सामना करना पड़ा था।
Comment List