आईपीएल 2025 : बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, विराट-पडिक्कल की शतकीय साझेदारी
बेंगलुरु तीसरे नंबर पर आई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स को उनके ही घर में 7 विकेट से हरा दिया है।
मुल्लांपुर। विराट कोहली (नाबाद 73 रन) और देवदत्त पडिक्कल (61)के अर्द्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स को उनके ही घर में 7 विकेट से हरा दिया है। टीम ने अब तक अवे मैचों में अपने 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। आरसीबी ने जो तीन मैच गंवाए हैं, वह अपने घरेलू मैदान पर गंवाए हैं। घर से बाहर टीम ने अपने पांचों मैच जीते हैं। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 157 रन बना सकी। जवाब में बेंगलुरु ने 18.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बेंगलुरु तीसरे नंबर पर आई :
इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम 10 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, पंजाब की टीम चौथे स्थान पर लुढ़क गई है। उसके भी 10 अंक हैं। पंजाब ने अब तक आठ में से पांच मैच जीते हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु का अगला मैच 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से बेंगलुरु में है। वहीं, पंजाब का अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से ईडन गार्डेंस में होगा।

Comment List