आईपीएल-2025 : गुजरात ने बनाई जीत की हैट्रिक, सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार चौथी हार
कप्तान गिल की नाबाद फिफ्टी, सिराज 4 विकेट लेकर बने प्लेयर ऑफ द मैच
गुजरात टाइटंस ने मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।
हैदराबाद। मोहम्मद सिराज (17 पर 4) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 ) और वाशिंगटन सुंदर (49) के मध्य तीसरे विकेट के लिए बनाई गई 90 रनों की साझेदारी की मदद से गुजरात टाइटंस ने मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 16.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह हैदराबाद की इस सत्र की चौथी शिकस्त है। इससे पहले उन्हें केकेआर (80 रन), दिल्ली कैपिटल्स (सात विकेट) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (पांच विकेट) ने मात दी थी।
दूसरे स्थान पर पहुंची गुजरात :
लगातार तीसरी जीत के साथ शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। उनके खाते में छह अंक हो गए हैं और नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है। वहीं, पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम 10वें स्थान पर है। उनका नेट रन रेट -1.629 है। शीर्ष पर छह अंक और 1.257 नेट रन रेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स है।
सिराज के आगे पस्त हुए बल्लेबाज :
इस मुकाबले में हैदराबाद की शुरूआत खराब हुई। मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड (8) और अभिषेक शर्मा (18) की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजा। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने ईशान किशन को आउट किया। वह सिर्फ 17 रन बना सके। हैदराबाद के लिए नीतीश रेड्डी ने 31, हेनरिक क्लासेन ने 27, अनिकेत वर्मा ने 18 और कामिंडु मेंडिस ने एक रन बनाया। वहीं, पैट कमिंस और मोहम्मद शमी क्रमश: 22 और छह रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए।
Comment List