आईपीएल- 2025 : केकेआर की राजस्थान रॉयल्स पर एक रन से रोमांचक जीत, रियान पराग की कप्तानी पारी भी रॉयल्स के काम न आई
रियान ने 6 गेंदों पर लगाए 6 छक्के
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल- 2025 के रोमांचक से भरे 53वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से पराजित कर दिया।
कोलकाता। आंद्रे रसेल (नाबाद 57), अंगकृष रघुवंशी (44) और रहमानउल्लाह गुरबाज (35) की पारियों के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल- 2025 के रोमांचक से भरे 53वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से पराजित कर दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। प्लेऑफ की दौड़ में पहले ही बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स की 12 मैचों में यह नौवीं हार है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान रियान पराग ने 45 गेंदों पर 95 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन वो भी रॉयल्स को जीत दिलाने के लिए नाकाफी रही। शुभम दुबे 25 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल्स पारी की शुरुआत निराशाजनक रही और उसने अपने पांच विकेट 71 रनों पर गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल 34 और वैभव सूर्यवंशी 4 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसारंगा अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद कप्तान रियान पराग और शिमरोन हेत्मायर ने छठे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर राजस्थान की जीत की उम्मीदें जगा दीं।
रियान ने 6 गेंदों पर लगाए 6 छक्के :
रियान ने मैच में 6 गेंदों पर छह छक्के लगाए। उन्होंने पारी का 12वां ओवर लेकर आए मोईन अली की दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार छक्के लगाए। रियान ने फिर वरुण चक्रवर्ती एक ओवर में एक और छक्का लगाया। इस तरह वे आईपीएल में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

Comment List