आईपीएल 2025 : कई टीमों की प्लेऑफ रणनीति होगी प्रभावित, इंग्लैंड और विंडीज के खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संशय
पंजाब किंग्स जयपुर में ट्रेनिंग फिर से शुरू करेगी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल का नया कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल का नया कार्यक्रम घोषित कर दिया है, लेकिन इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के प्रमुख खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर संशय बना हुआ है। इंग्लैंड ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें कई आईपीएल खिलाड़ी शामिल हैं। इससे गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों की रणनीति पर असर पड़ सकता है।जॉस बटलर (जीटी), जेकब बेथेल (आरसीबी) और विल जैक्स (मुम्बई) को इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया है, जबकि इनकी टीमों के प्लेआॅफ में पहुंचने की पूरी संभावना है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पहले आईपीएल के लिए केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों की पूरी उपलब्धता का आश्वासन दिया था, लेकिन यह वादा केवल टूनार्मेंट की मूल तारीखों के लिए था। आईपीएल को भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के चलते 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था, जिसके बाद अब प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से 3 जून तक खेले जाएंगे।
एनओसी की पुन: समीक्षा होगी :
ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा है कि खिलाड़ियों को जारी एनओसी आईपीएल की मूल तारीखों पर आधारित हैं और अब स्थिति की पुन: समीक्षा की जाएगी। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) और जेमी ओवर्टन (सीएसके) को भी टीम में शामिल किया गया है, हालांकि उनकी टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं।
विंडीज के खिलाड़ियों पर भी असर :
इसी तरह वेस्टइंडीज की टीम में रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी) और शरफेन रदरफोर्ड (गुजरात टाइटंस) भी शामिल हैं, जिन पर यह टकराव असर डाल सकता है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दोनों के लिए यह सीरीज 2027 विश्व कप क्वालिफिकेशन की दृष्टि से बेहद अहम है क्योंकि दोनों टीमें आईसीसी रैंकिंग में निचले स्थान पर हैं।
कल से जयपुर में ट्रेनिंग शुरू करेगी पंजाब :
पंजाब किंग्स गुरुवार से जयपुर में ट्रेनिंग फिर से शुरू करेगी, जो शेष सत्र के लिए उनका नया बेस होगा। उनके बचे हुए तीन लीग मुकाबले क्रमश: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 18 मई को, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 मई को और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 26 मई को निर्धारित किए गए हैं।
Comment List