आईपीएल-25 : मेजबान राजस्थान रॉयल्स 10 रन से हारी, पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
पत्नी को समर्पित किया प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार
पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 59 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया।
जयपुर। नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (नाबाद 59) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 59 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया। पंजाब किंग्स की यह लगातार तीसरी जीत है और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते प्लेऑफ में पहुंच गई है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 209 रन ही बना सकी। 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए पहले विकेट की साझेदारी में ओवर में 76 रन जोड़ डाले। हरप्रीत बरार ने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर वैभव सूर्यवंशी को आउटकर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (40) रनों की पारी खेली। इसके बाद नौवें ओवर में हरप्रीत ने यशस्वी जायसवाल को आउटकर राजस्थान को संकट में डाल दिया।
पत्नी को समर्पित किया प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार :
जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 22 रन देकर तीन लेने वाले पंजाब किंग्स के गेंदबाज हरप्रीत बरार ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पत्नी को समर्पित किया है। राजस्थान को 10 रन से हराने के बाद पंजाब किंग्स के प्लेयर आॅफ द मैच चुने हरप्रीत बरार ने कहा, मैं बेहद खुश हूं। मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि यह शादी के बाद मेरा पहला पुरस्कार है।

Comment List