खेलो इंडिया बीच गेम्स : फुटबॉल में हार के बाद कबड्डी टीम ने जगाई स्वर्ण पदक की उम्मीद
क्वार्टर फाइनल में दमन दीव को 53-30 अंकों से शिकस्त दे अंतिम चार में जगह बनाई थी
खेलो इंडिया बीच गेम्स की बीच सॉकर प्रतियोगिता में हार के बाद अब बालकों की कबड्डी टीम ने राजस्थान के लिए स्वर्णिम उम्मीद जगाई है।
जयपुर। खेलो इंडिया बीच गेम्स की बीच सॉकर प्रतियोगिता में हार के बाद अब बालकों की कबड्डी टीम ने राजस्थान के लिए स्वर्णिम उम्मीद जगाई है। राजस्थान की कबड्डी टीम ने खेले रोमांचक सेमी फाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 43-40 अंकों से पराजित करते हुए फाइनल में जगह बना ली। अब स्वर्ण पदक के लिए राजस्थान का मुकाबला हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच होने वाले दूसरे सेमी फाइनल मैच की विजेता से होगा।
राजस्थान दल के सैफ डे मिशन नरेन्द्र भूरिया ने बताया कि राजस्थान कबड्डी टीम ने लीग मुकाबले में कर्नाटक को 51-30 अंकों से हराया और फिर क्वार्टर फाइनल में दमन दीव को 53-30 अंकों से शिकस्त दे अंतिम चार में जगह बनाई थी। इससे पहले बीस सॉकर में राजस्थान की बालकों की टीम निराशाजनक प्रदर्शन के साथ अपने तीनों लीग मैच हार बाहर हो गई, वहीं महिला टीम अपने दो मैच जीतकर भी अभागी रही और नियमों की वजह से सेमी फाइनल में नहीं पहुंच सकी।

Comment List