लक्ष्मण बन सकते हैं भारतीय टीम के हेड कोच
वर्ल्ड कप के साथ खत्म हुआ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल, आगे कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाने के इच्छुक नहीं
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच हो सकते हैं। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही खत्म हो गया है। द्रविड़ अब अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं। द्रविड़ ने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी है। द्रविड़ ने फिर से नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) की जिम्मेदारी संभालने की इच्छा जताई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच राहुल द्रविड़ का बतौर टीम इंडिया के हेड कोच आखिरी मैच था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया।
लक्ष्मण को मिली जिम्मेदारी
वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुई 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लक्ष्मण इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में में भी चीफ कोच रह चुके हैं। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भी लक्ष्मण मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार लक्ष्मण को टीम इंडिया के साथ नियमित कोच के रूप में नियुक्त किया जा सकता है।
दो साल पहले बने थे चीफ कोच द्रविड़
बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को दो वर्ष पूर्व नवंबर 2021 में टीम इंडिया का चीफ कोच नियुक्त किया था। द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो गया। सूत्रों के अनुसार द्रविड़ अब अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं और उन्होंने इसकी जानकारी बीसीसीआई के पदाधिकारियों को भी दे दी है।
द्रविड़ एनसीए में लौटने के इच्छुक
सूत्रों के अनुसार राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में लौटने की इच्छा जताई है। टीम इंडिया का चीफ कोच बनने से पहले द्रविड़ एनसीए में चीफ कोच की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। टीम इंडिया के साथ द्रविड़ के दो साल के कार्यकाल के दौरान भारत वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंच। इससे पहले भारत ने एशिया कप अपने नाम किया। वहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल खेली थी। भारत ने इस दौरान आस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज जीती।

Comment List