62वीं ऑल इंडिया रेलवे ट्रेक साइक्लिंग चैंपियनशिप, एनएफआर के मंजीत ने 4 किमी. व्यक्तिगत परस्यूट में जीता गोल्ड
मंजीत ने 04:51.831 सै. में रेस पूरी कर शीर्ष स्थान हासिल किया
मंजीत कुमार ने 62वीं ऑल इंडिया रेलवे ट्रेक साइक्लिंग चैंपियनशिप में 4 किलोमीटर व्यक्तिगत परस्यूट स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया।
जयपुर। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मंजीत कुमार ने 62वीं ऑल इंडिया रेलवे ट्रेक साइक्लिंग चैंपियनशिप में 4 किलोमीटर व्यक्तिगत परस्यूट स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। मंजीत ने 04:51.831 सै. में रेस पूरी कर शीर्ष स्थान हासिल किया। उत्तर रेलवे के विश्वजीत सिंह (04:52.532 सै.) ने रजत और दक्षिण-पश्चिम रेलवे के वेंकप्पा के. (04:54.775 सै.) ने कांस्य पदक अपने नाम किया। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की टीम ने 1:04.967 सै. के समय के साथ स्प्रिंट टीम इवेंट का स्वर्ण पदक जीता। टीम में इसोव एल्विन, रोनाल्डो सिंह और रोजित सिंह शामिल थे। उत्तर रेलवे की राजवीर सिंह, जेम्स और देवेन्द्र बिश्नोई की टीम ने 1:07.606 सै. के साथ रजत और अजय पाल, अशोक राय और अतर्व पाटिल की मध्य रेलवे टीम ने 1:08.821 सै. के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। व्यक्तिगत स्पर्धा में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के इसोव एल्विन ने स्वर्ण, एनएफआर के ही रोजित सिंह ने रजत और उत्तर रेलवे के जेम्स ने कांस्य पदक हासिल किया।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार शनिवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ मुख्य अतिथि होंगे।

Comment List